नवोदय परिवार
मेरा जन्म 1988 में हुआ लेकिन मेरा दूसरा जन्म 2000 में दूसरे जन्म से मेरा अर्थ दूसरे परिवार में जाने से है। मैं ये मानता हूं जब हम परिवार में जुड़ते ही हमारा जन्म होता है लेकिन बच्चा जब बड़ा होता है तो वह परिवार का अर्थ समझने में समय लगता है मुझे भी नवोदय परिवार है ये समझने में समय लगा। इस कहानी में मैं अपने नवोदय जीवन के महत्वपूर्ण पढ़ावो को आपके साथ साझा करना चाहता हूं जिससे मेरे लिए नवोदय विद्यालय से वह नवोदय परिवार हो गया। इससे आपको नवोदय के स्लोगन "शिक्षार्थ आए सेवार्थ जाए" का भाव भी होता समझ आत जाएगा।
